हिंदू विवाहिता को भगाकर ले जा रहे मुस्लिम युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

0
090afd797764b0cdf1d13482bc9b5fe0

अमेठी{ गहरी खोज }: अमेठी जनपद मुख्यालय की कोतवाली गौरीगंज में शनिवार को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जा रहे मुस्लिम युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा। विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली विवाहित गौरीगंज के रहने वाले युवक सलमान कुरेशी पुत्र वाहिद कुरेशी ने बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जा रहा था। दोनों को जाते हुए देखकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और परिजनों को फोन कर दिया। मौके पर पहुंचे विवाहिता के घर वालों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस सलमान को अपने साथ ले गई। विवाहिता का फोन देखने के बाद पता चला कि सलमान कुरेशी नामक युवक विवाहिता को बार-बार मैसेज करके भागने की बात एवं ना भागने पर जान देकर घर वालों को फंसा देने की बात कह रहा था। इसके बाद विवाहिता महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि लड़की के भाई की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 (महिला का अपहरण कर उससे विवाह के लिए विवश करना), धारा 137 (2) अपहरण धारा, 351 (2) धमकी देने,के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *