युवक ने लगाई फांसी परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर{ गहरी खोज }: सजेती थाना के कस्बा क्षेत्र में बीती देर रात एक युवक ने शराब पीने के दौरान पत्नी की साड़ी के सहारे पंखे के कुंडे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को लटका देख परिजन आनन फानन में उसे लेकर सीएचसी घाटमपुर पहुंचे। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कस्बा इलाके में रहने वाला मुकेश (35) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बीती रात उसने शराब का सेवन किया। इसके बाद पत्नी की साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने शनिवार को बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।