जिलाधिकारी ने कांवड़ियों के बीच पहुंच कर उठाया कांवड़ ,बाल कांवड़ियों का किया उत्साहवर्धन

0
c154a8714fb44c0df8af64396e096fe8

जौनपुर{ गहरी खोज } :जौनपुर श्रावण मास में लोगों का बाबा धाम जाने का सिलसिला जारी है।इस क्रम में शनिवार को जनपद की सबसे बड़ी संख्या बम कांवड़िया संघ द्वारा भगवान शिव की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालु हनुमान गोमती नदी से जल लेकर बाबा बैंज नाथ धाम के लिए रवाना हुए। हजारों की संख्या में भक्त कांवड़ लिएबाबा धाम रवाना हुए लोग भक्ति गीतों पर जमकर नाचते-गाते रहे। शनिवार सुबह 10 बजे चाहरसू चौराहे से शोभायात्रा शुरू हुई। शोभा यात्रा का शुभारंभ महादेव सेना के अध्यक्ष एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया और भक्तों के मंगल यात्रा की कामना की। यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए भंडारी स्टेशन पहुंची। वहां से श्रद्धालु ट्रेन द्वारा अपनी यात्रा पर निकले।इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने सद्भावना पुल पर पहुंचकर श्रावण मास में चल रही पवित्र कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कांवड़ियों के बीच फल वितरण किया। विशेष रूप से बाल कांवड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में, विशेष रूप से हमारे उत्तर प्रदेश में शिव भक्त कांवड़िए अपनी आस्था, सनातन धर्म की मर्यादा की रक्षा तथा महादेव के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर शिवालयों में जल चढ़ाते हैं। श्रावण मास में श्रद्धालुओं तथा कांवड़ियों के बड़ी संख्या में आवागमन के दृष्टिगत जनपद में पूरी तैयारी कर ली गई है। जनपद में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर जिन स्थानों से भी कावड़ यात्रा निकलनी है, वहाँ सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं प्रदान कर रही हैं। कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बाल कांवड़ियों से कांवड़ लेकर अपने कंधे पर रखते हुए वे कुछ दूर तक यात्रा में सम्मिलित हुए और सभी श्रद्धालुजन/कांवड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने कांवड़ियों के बीच फल का भी वितरण किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *