बंगलादेश की महिला टीम ने थाईलैंड को 178 रनों से हराया

0
395186.6

लाहाैर{ गहरी खोज } : कप्तान निगार सुल्ताना (101) और शर्मिन अख्तर (नाबाद 94) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जन्नतुल फिर्दुस तथा फहीमा खातून ( पांच-पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश की महिला टीम ने गुरुवार को आईसीसी महिला विश्वकप क्लीफायर मुकाबले में थाईलैंड को 178 रनों से हरा दिया हैं।
272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड के बल्लेबाज बंगलादेश जन्नतुल फिर्दुस तथा फहीमा खातून के गेंदबाजी आक्रमण का सामना अधिक देर तक नहीं कर सके और उनकी पूरी टीम 28.5 ओवर में 93 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। थाईलैंड के लिए चानिदा सुथिरुआंग ने सर्वाधिक 22 रनों की पारी खेली। नट्टया बूचथम (17) और नारुएमोल चाइवाई (15) रन बनाकर आउट हुई। थाईलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
बंगलादेश की ओर से जन्नतुल फिर्दुस तथा फहीमा खातून ने पांच-पांच विकेट लिये।
इससे पहले आज यहां थाईलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 के स्कोर पर इश्मा तंजीम (आठ) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी शर्मिन अख्तर ने फरगाना हॉक के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। 28वें ओवर में ओनिचा कामचोम्फु ने फरगाना हॉक (53) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान निगार सुल्ताना ने तेजी के साथ रन बटोरे। उन्होंने शर्मिन अख्तर के साथ तीसरे विकेट के लिए 152 रन जोड़े। शर्मिन अख्तर ने 126 गेंदों में 11 चौकों की मदद से (नाबाद 94) रन बनाये। वहीं निगार सुल्ताना ने 80 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का लगाते हुए (101) की पारी खेली। वह 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुई। बंगलादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 271 रन का स्कोर खड़ा किया।
थाईलैंड की ओर से ओन्निचा कामचोम्फु, फन्निता माया, थिपत्चा पुथवोंग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *