घने कोहरे के कारण दिल्ली में उड़ानों में देरी, 177 ट्रेनें चल रही है लेट

0
0020835da214dfbe2cd9ad5b750afaa2

नई दिल्‍ली{ गहरी खोज }: उत्तर भारत में जारी शीतलहर के कारण शनिवार सुबह राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली के बड़े हिस्से में छाए घने कोहरे ने रेल और हवाई यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कई फ्लाइट्स में देरी हुई। वहीं, कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण कुल 177 ट्रेनें लेट चल रही हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह फ्लाइट ऑपरेशंस में देरी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट ने यात्रियों से कहा है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी-अपनी एयरलाइंस से फ्लाइट के स्टेटस को चेक कर लें, क्योंकि कोहरे की वजह से ऑपरेशन पर बीच-बीच में असर पड़ सकता है।
रेलवे की ट्रेन रनिंग लिस्ट से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनों के दो से 8 घंटे तक लेट चल रही है। दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्‍ली आने-जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों पर असर पड़ा है। प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और झांसी डिवीजन की ट्रेनों में भारी देरी दर्ज की गई। रेल अधिकारियों के अनुसार कोहरे की वजह से सिग्नलिंग और लोकेशन विजिबिलिटी प्रभावित होने से ट्रेनें नियंत्रित गति से चल रही हैं।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शीतलहर और घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान में थोड़ी सुधार हुआ है, जो 16 जनवरी को 4°C था, वह 17 जनवरी की सुबह 7°C हो गया। इस बीच, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता एक बड़ी चिंता बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सुबह करीब 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 368 था, जो इसे बहुत खराब श्रेणी में रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *