अंश-अंशिका प्रकरण में डीजीपी ने की रिवॉर्ड की घोषणा, पूरी टीम को दी बधाई

0
WhatsApp Image 2026-01-14 at 14.33.03

रांची{ गहरी खोज } : बीते 13 दिनों से लापता अंश-अंशिका प्रकरण में आखिरकार रांची पुलिस को 14वें दिन सफलता मिली। पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को सकुशल रामगढ़ के चितरपुर स्थित अहमदनगर से बरामद किया है। मकर संक्रात के दिन बच्चों के लौटने पर पूरा परिवार के साथ-साथ रांची पुलिस भी खुशियां मना रही है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित डीजीपी तदाशा मिश्र की प्रेसवार्ता के बाद पूरी टीम को रिवॉर्ड देने की घोषणा हुई है। यह घोषणा स्वंय डीजीपी ने पत्रकारों के समक्ष किया है। रिवार्ड की घोषणा के बाद से पूरी टीम में खुशियों का माहौल है। इस टीम में आईपीएस, डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा समेत सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी शामिल थे। इसके अलावा एसएसपी राकेश रंजन की टेक्स सेल और क्यूआरटी भी शामिल थी।
डीजीपी ने प्रेसवार्ता में कहा कि बच्चों की सकुशल बरामदगी से अभी अनुसंधान पूरा नहीं हुआ है। पुलिस टीम अभी भी अपना काम कर रही है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इस प्रकरण में मानव तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क का खुलासा होना है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक अपहरण नहीं, बल्कि मानव तस्करी का एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट है। इसमें कई और चेहरे शामिल हो सकते है। पूरी गिरोह की पहचान कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजना झारखंड पुलिस का मकसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *