जदयू कार्यालय के बाहर निशांत कुमार की राजनीति में आने की मांग को लेकर फिर लगे पोस्टर

0
202601133636719

पटना{ गहरी खोज }: बिहार की सत्ता में एनडीए भले ही प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में पहुंच गई हो, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत की राजनीति में उठने वाली जदयू कार्यकर्ताओं की मांग धीमी नहीं पड़ी है। जदयू कार्यकर्ता निशांत की राजनीति में एंट्री की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक बार फिर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा इसी मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। लगाए गए पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत की तस्वीर है। कृष्णा पटेल द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए लिखा गया है, “पार्टी के सर्वमान्य प्रधान…कार्यकर्ताओं की भावना का भी अब रखिए ध्यान…” पोस्टर में बड़े अक्षरों में आगे लिखा गया है, “नीतीश सेवक, मांगे निशांत।
” पोस्टर में समस्त जदयू परिवार और देशवासियों को मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए आग्रह करते हुए लिखा गया है, “चाचा जी, के सपनों का निशान है ये तीर, भाई निशांत जी हैं, तीर का अगला तकदीर।” बता दें कि निशांत के राजनीति में प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक मुंह नहीं खोला है, जबकि निशांत भी इस सवाल को टालते रहे हैं।
पिछले दिनों जदयू से जुड़े संगठन ‘मुकुंद सेना’ के सदस्यों ने इसी मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर 12 घंटे की भूख हड़ताल की थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर निशांत कुमार को राजनीति में आते देखना चाहते हैं। उन्होंने निशांत कुमार को शिक्षित, सक्षम और दूरदर्शी बताया। उनका मानना है कि उनके नेतृत्व से जनता दल यूनाइटेड को नई दिशा मिल सकती है। इसके अलावा भी निशांत को राजनीति में आने को लेकर कई बार पोस्टर लगाए जाते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *