ऑटो के पुलिया के नीचे गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल
पलामू{ गहरी खोज }:जिले के चैनपुर-नावाडीह-रमकंडा मुख्य मार्ग पर रामगढ थाना क्षेत्र के सूरजबेदवा पुलिया से मंगलवार को एक ऑटो नीचे गिर गया। संकीर्ण रास्ते पर कार से साइड लेने के क्रम में टेम्पो अनियंत्रित हुआ। इस घटना में तीन महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घटना के करीब डेढ घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ऑटो चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य युवक फरार बताया जाता है। जख्मी सवार एक ही परिवार के हैं और सभी गढवा के रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में अंधविश्वास में देवास (भूत प्रेत बाधा ठीक कराने) जा रहे थे।
जख्मी लोगाें में पिपराही के भटवाजरही के विगान परहिया उसकी पत्नी दुखनी देवी, बहू किरण देवी पति सोनू परहिया, बेटी अकली देवी पति लखन परहिया शामिल हैं। ऑटो में बैठी एक अन्य महिला सविता देवी इस घटना में बाल बाल बच गई।
सविता के अनुसार मंगलवार को पिपराही के भटवाजरही के हरीलाल यादव का ऑटो 800 रूपये में बुक कर झाड़ फूक कराने के लिए निकले थे। जैसे ही सूर्यवेदवा पुलिया के पास पहुंचे कि सामने से आ रही कार से साइड लेने में चालक का नियंत्रण ऑटो से हट गया और वाहन नीचे 15 फीट खाई में गिर गया।
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने घायलों को ऑटो से निकाला। 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाई गई। सूचना मिलने पर नावाडीह के मुखिया दयानंद प्रसाद, थाना प्रभारी ओमप्रकाश साह मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर घायलों को इलाज के लिए भेजा। वहीं मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो को थाना लाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
