जनवरी में दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, गुवाहाटी-कोलकाता रूट तय

0
20260113133322_vande bharat sleeper

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: नए साल की शुरुआत में भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। जनवरी 2026 में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने जा रही है। स्वदेशी तकनीक से तैयार इस ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और इसके पहले रूट की भी घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी महीने में इसका उद्घाटन कर सकते हैं। संभावित तारीख 17 या 18 जनवरी बताई जा रही है।

किराया कितना होगा?
रेलवे के अनुसार गुवाहाटी–कोलकाता रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया इस प्रकार होगा:
थर्ड एसी: लगभग 2300–2400 रुपये
सेकेंड एसी: करीब 3000–3100 रुपये
फर्स्ट एसी: लगभग 3600–3800 रुपये

यात्रियों से दूरी के आधार पर किराया लिया जाएगा। न्यूनतम किराया 400 किलोमीटर की दूरी के अनुसार तय होगा। जीएसटी अलग से लगेगा।

ट्रेन की खासियतें
16 कोच की पूरी तरह स्लीपर ट्रेन
11 थर्ड एसी, 4 सेकेंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच
कुल 823 यात्रियों की क्षमता
अधिकतम डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा
आरामदायक बर्थ, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम
ऑटोमैटिक दरवाजे और आधुनिक वेस्टीब्यूल
डिसइंफेक्टेंट तकनीक से बेहतर साफ-सफाई
लोको पायलट के लिए एडवांस केबिन

टिकट नियमों में बदलाव
रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट जारी होंगे।
RACL/वेटिंग लिस्ट की सुविधा नहीं होगी
न्यूनतम चार्जेबल दूरी 400 किमी
VIP कोटा और ड्यूटी पास कोटा नहीं
महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामान्य कोटा लागू रहेगा

आगे और ट्रेनें
रेल मंत्री ने बताया कि अगले 6 महीनों में 8 और साल के अंत तक कुल 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें देशभर में शुरू की जाएंगी। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक विकल्प मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *