गुजरात पुलिस की नई मुहिम : बेझिझक होकर दें मादक पदार्थों की जानकारी, गोपनीय रहेगी पहचान

0
124d6844a7ebdbb377a6365cbeda1fab

गांधीनगर{ गहरी खोज }: मादक पदार्थों के खिलाफ जंग में गुजरात पुलिस ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाया है। मादक पदार्थों की जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रहेगी ताकि ऐसे धंधे में लगे लोगों को शीघ्रातिशीघ्र पकड़ा जा सके और अपराधों को समय रहते रोका जा सके। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मादक पदार्थ माफियाओं पर निर्णायक प्रहार करने के लिए गुजरात पुलिस ने समर्पित एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ ) का गठन किया है।
इस अभियान को और मजबूती देने तथा आम नागरिकों को ड्रग्स से जुड़ी सूचनाएं आसानी से साझा करने का अवसर प्रदान करने के लिए एएनटीएफ द्वारा आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया गया है। इससे अब कोई भी नागरिक ड्रग्स की तस्करी, बिक्री या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने के लिए एएनटीएफ गुजरात व्हाट्सऐप नंबर: 99040 01908 पर संपर्क कर सकता है। इसके साथ ही नागरिक नार्कोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1908 पर कॉल कर भी अपनी सूचना दे सकते हैं।
गुजरात पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले नागरिक का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। आपकी एक छोटी सी जानकारी भी गुजरात के युवाओं को नशे की दलदल से बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ड्रग्स तस्करी पर रोक लगाने, शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता फैलाने और नशे की लत से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
इस जनआंदोलन से जुड़ने के लिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर
फेसबुक: antfgujarat
X (ट्विटर): @antfgujarat
इंस्टाग्राम: @antf_gujarat
को फॉलो कर अभियान को समर्थन दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *