सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

0
be095d2af66235d78a0d4e3b574e9f30

जौनपुर{ गहरी खोज }: सरायख्वाजा थाना पुलिस ने छह जनवरी को किशोरी से हुए सामूहिक दुराचार के मामले में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहे से मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान शशिकांत पुत्र त्रिवेणी प्रसाद व गुलशन पुत्र सेवक राम, निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध थाना सरायख्वाजा में मु0अ0सं0-14/2026 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है तथा आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। पीड़िता को हर संभव सुरक्षा व सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले सोमवार को दो अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *