मोबाइल लूट करने वाले गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार

0
d18df4e5e795c2f12885cfe595aa2685

प्रयागराज{ गहरी खोज }: उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को नेहरू पार्क खण्डहर के पास से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और लूटे गए 28 मोबाइल बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय जयन्तीपुर निवासी सुहैल उर्फ जिगर पुत्र मोहम्मद खिजर , मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बड़ा दायरा निवासी साहिल हासमी पुत्र फिरोज अहमद, इसी थाना क्षेत्र के बहादुरगंज हटिया निवासी अनीश पुत्र इन्द्रीश है। गिरफ्तार आरोपिताें के खिलाफ धूमनगंज थाने में धारा 309(4) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2),338/,336(3), 340(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। इस संबंध में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *