पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

0
d0183517764ae022bb6b32c3b5e88d99

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 11 जनवरी को मिले एक युवक के शव और हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। पुलिस ने युवक की हत्या में उसकी पत्नी और प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ककोर मुख्यालय पर स्थित एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 11 जनवरी को थाना बेला पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कुर्सी और बूचपुर के बीच नहर की पटरी के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर तत्काल थाना बेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त ग्राम कुर्सी निवासी शैलेन्द्र सिंह पाल के रूप में की। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र ही घटना का खुलासा करने के निर्देश पुलिस को दिए।
पुलिस ने मृतक के ताऊ मानसिंह पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में 13 जनवरी को थाना बेला पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बेला-तिर्वा रोड बॉर्डर बैरियर पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार अवनीश पाल और रिंकू कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशादेही पर बूचपुर मोड़ तिराहे के पास झाड़ियों से हत्या में इस्तेमाल किया गया मफलर बरामद कर लिया। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद घटना में शामिल मृतक शैलेंद्र पाल की पत्नी अर्चना का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अर्चना ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त अवनीश, शैलेन्द्र का रिश्तेदार हैं। इसी वजह से अवनीश का उनके पर घर पर आना-जाना था। इसी बीच उसका प्रेम संबंध अवनीश से हो गया। प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर पति शैलेंद्र इसका विरोध करने लगे। अर्चना अवनीश के साथ रहना चाहती थी। इसी वजह से तीनों ने मिलकर शैलेन्द्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत 10 जनवरी को शैलेन्द्र को पटना नहर पुल पर बुलाया, जहां शराब पिलाने के बाद मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *