यूपी बलरामपुर में अवैध मजार पर चला बुलडोजर,वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

0
e1e3607b9f11f0e748f7e83ae93e168d_1398350273

बलरामपुर{ गहरी खोज }: बलरामपुर जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना देहात क्षेत्र के उदइपुर गांव में स्थित एक अवैध मजार को वन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो सके। प्रशासन के अनुसार, यह मजार वन भूमि पर अवैध रूप से निर्मित की गई थी। लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थीं। मामले की जांच के बाद निर्माण को अवैध पाए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
बलरामपुर जनपद में बीते कुछ समय से अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि चाहे सड़क किनारे का अतिक्रमण हो या सरकारी व वन भूमि पर कब्जा, किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। इसी वजह से जिले के उन क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है, जहां अब तक अवैध कब्जे किए गए हैं।
मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री ने बताया कि उदयपुर क्षेत्र में किया गया यह निर्माण पूरी तरह से अवैध था। उन्होंने कहा कि वन विभाग की रिपोर्ट और जांच में अवैध कब्जे की पुष्टि होने के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। उन्होंने साफ किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *