मोदी ने राजकोट में ‘वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन’ से पहले व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

0
20240109_175050_0000-1024x683

अहमदाबाद{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन’ (वीजीआरसी) से पहले राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में एक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में अमेरिका और यूरोप सहित 16 देशों के 110 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान 1,500 से अधिक सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
सम्मेलन में आयोजित ‘विपरीत क्रेता-विक्रेता बैठक’ (आरबीएसएम) के दौरान 1,800 से अधिक व्यावसायिक बैठकें निर्धारित की गई हैं। आमतौर पर विक्रेता अपनी दुकान या स्टॉल लगाकर बैठते हैं और ग्राहक उसके पास सामान देखने आते हैं। आरबीएसएम में खरीदार एक जगह बैठते हैं और विक्रेता उनके पास जाकर अपने उत्पाद दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि 26,000 वर्ग मीटर में फैली इस प्रदर्शनी में टॉरेंट पावर लिमिटेड, कोसोल, अदाणी ग्रीन, एस्सार ग्रुप, नायरा एनर्जी और ज्योति सीएनसी जैसी कंपनियां भाग ले रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि व्यापार प्रदर्शनी में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य पालन, रक्षा, ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, इंजीनियरिंग, बंदरगाह तथा लॉजिस्टिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 400 से अधिक प्रदर्शकों ने अपने स्टॉल लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *