रक्सौल सीमा पर श्रीलंकाई नागरिक और उसके भारतीय सहयोगी गिरफ्तार

0
70b0f3c5c3d4d2c7ea2e35bd16a593d2

मोतिहारी{ गहरी खोज }: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47वीं वाहिनी ने भारत-नेपाल सीमा रक्सौल में एक श्रीलंकाई नागरिक और उसके सहयोगी भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया है। इसकी जानकारी देते संजय पाण्डेय, कमांडेंट 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहिनी के कार्यक्षेत्र में बॉर्डर पिलर संख्या 390/33 के पास मैत्री ब्रिज पर नेपाल से आ रहे एक केरल निवासी भारतीय नागरिक रशीद कनौथ के साथ एक श्रीलंकाई नागरिक हनीफ काची मुहम्मद, पिता का नाम-काची मुहम्मद) को बिना वैध कागजात भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय पकड़ा गया |
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उक्त नागरिक के पास वैध भारतीय वीजा न होने के कारण कानूनी कार्यवाही हेतु हरैया पुलिस को सौप दिया गया। तलाशी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीलंकाई नागरिक के पास से उसका पासपोर्ट, श्रीलंकाई पहचान पत्र, नेपाली मुद्रा, मोबाइल फोन और कैमरा सहित कई अन्य सामान बरामद किए हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही हैं।
जांच का मुख्य केंद्र यह पता लगाना है कि श्रीलंकाई नागरिक के भारत में अवैध घुसपैठ के पीछे का असली मकसद क्या है और केरल निवासी युवक उसे भारत में क्यों ला रहा था। एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि ये दोनों कब से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा है।
एसएसबी के कमांडेंट संजय पांडेय के अनुसार, पूछताछ और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित थाने को सौंप दी गई है। उल्लेखनीय है,कि रक्सौल सीमा पर एसएसबी की मुस्तैदी के कारण पहले भी दर्जनों विदेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *