युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

0
2af54305f183778d87de0c70c591fae4_525830809

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में शनिवार को आलमनगर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक-युवती का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक जांच कर साक्ष्य एकत्र करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने शनिवार काे बताया कि आलमनगर स्टेशन के पास रेलवे जलालपुर फाटक (डाउन लाइन) पर एक पुरुष एवं एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना तालकटोरा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच की। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मौके से प्राप्त आधार कार्ड के आधार पर प्रथमदृष्टया मृतक युवती की पहचान अर्जुनगंज निवासी दीपाली (25) और निशातगंज का रहने वाला सूर्यकांत (40) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पूर्व युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सुशांत गोल्फ सिटी में दर्ज की गई थी। युवक शादीशुदा है, जबकि युवती ​अविवाहित थी। दोनों सदर में एक प्राइवेट ऑफिस में एक साथ कार्य करते थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। फिलहाल घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *