लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

0
20240703110013_03_06_2024-sharemarket

मुंबई{ गहरी खोज }: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुले। ऑयल एंड गैस सेक्टर में कमजोरी के चलते शुरुआती कारोबार में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स दबाव में नजर आए। निफ्टी 50 अपने पिछले बंद स्तर से 60.6 अंक टूटकर 26,189.70 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 108.48 अंक गिरकर 85,331.14 के स्तर पर शुरू हुआ।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 198.80 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,240.82 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 भी 50.35 अंक या 0.19 प्रतिशत फिसलकर 26,199.95 पर ट्रेड कर रहा था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि निफ्टी मिडकैप लगभग सपाट कारोबार करता दिखा।
सेक्टरवार प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ कमजोर रहा। इसके विपरीत निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.95 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और टेक महिंद्रा में खरीदारी देखने को मिली, जबकि ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरने वालों में शामिल रहे।
विशेषज्ञों के अनुसार निफ्टी अगर 26,200 के ऊपर टिकता है तो इसमें सीमित तेजी संभव है, जबकि इस स्तर के टूटने पर गिरावट और गहरी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *