दिल्ली के आदर्श नगर DMRC क्वार्टर में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

0
fire

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के आवासीय क्वार्टर में मंगलवार तड़के दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पांचवीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में अचानक भड़की आग ने एक हंसते-खेलते परिवार को लील लिया। इस भीषण अग्निकांड में पति-पत्नी और उनकी मासूम बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय कुमार, उनकी पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था, तभी देर रात करीब 2 बजकर 39 मिनट पर फ्लैट से धुआं और लपटें उठने लगीं।
25 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी, अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा प्रदेश ये खबर भी पढ़े : 25 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी, अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा प्रदेश
आग लगने की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की पांच दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब फ्लैट के भीतर तलाशी ली गई तो एक कमरे से तीनों के जले हुए शव बरामद हुए। आग की चपेट में घरेलू सामान पूरी तरह खाक हो चुका था।आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी राकेश भी झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
केरल में बर्ड फ्लू से 20 हजार से अधिक बतखों की मौत, एवियन इन्फ्लुएंजा से जुड़े लक्षण मिले ये खबर भी पढ़े : केरल में बर्ड फ्लू से 20 हजार से अधिक बतखों की मौत, एवियन इन्फ्लुएंजा से जुड़े लक्षण मिले
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य एजेंसियां भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।इस हादसे के बाद DMRC क्वार्टर परिसर में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *