गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, गृहस्थी समेत लाखों का माल जलकर खाक

0
17061093fcd2eb9335a510c6f9953826_139632534

मीरजापुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में चुनार कोतवाली क्षेत्र के घूमपुर मोहाना में स्थित एक घर में सोमवार सुबह खाना बनाते समय रसोई में रखे गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटाें ने पूरे घर काे चपेट में ले लिया और लाखाें का सामान जल गया। इस बीच सिलेंडर फटने की आशंका से स्थानीय लाेगाें में दहशत में माहाैल देखा गया।
गृहस्वामी विकास चंद्र पुष्कर उर्फ गुड्डू ने बताया कि घटना के समय वह बाहर काम पर गए थे, जबकि पत्नी कल्याणी देवी रसोई में खाना बना रही थीं। तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग देख पत्नी ने शोर मचाया और किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने बालू और पानी की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा टीवी, फर्नीचर, कपड़े, अनाज समेत गृहस्थी का लगभग तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी के अनुसार आग की जानकारी थाना पुलिस व प्रशासन को भी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *