नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग में चुनाव 11 जनवरी को, नामांकन प्रक्रिया शुरू
दुर्ग{ गहरी खोज } :राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के निर्देश और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, दुर्ग में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बैंक के संचालक मंडल के चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जो सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी।
निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बैंक में कुल 117 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है। इनमें सामान्य वर्ग के 97 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 19 पद और अनुसूचित जाति के लिए 1 पद शामिल है। इसके अलावा महिला वर्ग के लिए भी नियमानुसार आरक्षण लागू रहेगा।
चुनाव कार्यक्रम के तहत 4 जनवरी 2026 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उसी दिन वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, जिसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 11 जनवरी 2026, रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के एक घंटे बाद मतगणना शुरू की जाएगी।
बैंक चुनाव को लेकर सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूर्व अध्यक्ष कमल नारायण रुंगटा, पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार, पूर्व सभापति राजेश यादव सहित संजय सिंह, मनोज ताम्रकार, अजय शर्मा, राजेश रुंगटा, प्रहलाद रुंगटा, वेंकट साईं राव, कंचन शुक्ला, दीपक चावड़ा और अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
