जबलपुर में सामाजिक टिप्पणी के आरोप पर बवाल , भीड़ से आरोपी को बचाने पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

0
3bc7599a6db32c8efb7ac8c54347a91f_2116000183

जबलपुर { गहरी खोज }: संस्कारधानी जबलपुर के बड़ा फुहारा क्षेत्र स्थित बड़कुल स्वीट्स के मैनेजर और पड़ोसी व्यापारी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मैनेजर ने अपने साथियों को बुला लिया, आरोप है कि उन साथियों ने न केवल धमकाया बल्कि जैन समाज के खिलाफ टिप्पणी भी की। इसको लेकर समाज मे आक्रोश छा गया। मौके पर पहुंची भीड़ को देखकर आरोपी मैनेजर बिल्डिंग में ऊपर छिप गया। जिसको निकालने युवकों की भीड़ कुछ कर पाती इसके पहले वहां सीएसपी कोतवाली रितेश शिव और थाना प्रभारी मानस द्विवेदी सहित पुलिस बल पहुंच गया और लोगों को बिल्डिंग में घुसने से रोककर आरोपी मैनेजर को सुरक्षित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही जैन समाज के लोग मौके पर एकत्रित हो गए, जिसके बाद स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद गोहलपुर सीएसपी मधुर पटेरिया सहित पाँच से अधिक थानों का पुलिस बल एवं थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे। लगभग दो घण्टे तक चले इस घटनाक्रम में पुलिस को आरोपी को बचाने काफी मशक्कत करना पड़ी। लोगों की मांग थी कि आरोपी को बाहर उनके सामने लाया जाए।
लगभग दो घंटे तक जब पुलिस ने देखा की भीड़ आरोपी की मांग कर रही है एवं अलग नहीं हो रही है तो पुलिस अधिकारियों ने बख्तर बंद वाहन मंगवा लिया, इसी बीच आरोप है कि भीड़ ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसको बचाने पुलिस ने प्रयास किया। तभी भीड़ ने पुलिस से धक्का मुक्की की। इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया एवं बख्तर बंद वाहन में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपी मैनेजर को वहां से निकाला। इस बीच कोतवाली एसआई अनिल गौर भी घायल हो गए, उनको सर में चोट आई।
बताया जा रहा है कि मौके पर यदि पुलिस हल्का बल प्रयोग नहीं करती और आरोपी को बिल्डिंग से सुरक्षित न निकालती तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। कोतवाली सीएसपी रीतेश शिव, गोहलपुर सीएसपी मधुर पटेरिया थाना प्रभारी मानस द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों और जैन समाज के वरिष्ठ जनों की सूझबूझ से बड़ा मामला टल गया। वहीं जैन समाज के वरिष्ठ जन कैलाश चंद्र जैन अनुराग गढ़वाल अनिल जैन गुड्डा, मनीष जैन कल्लू जैसे कई जिम्मेदार लोगों ने भीड़ को समझने का प्रयास किया।
संपूर्ण घटनाक्रम के बाद नाराज जैन समाज के लोगों ने कमानिया गेट पर धरना दे दिया। समाज के वरिष्ठों के समझाने पर सभी कोतवाली थाने पहुंचे जहां मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मध्यरात्रि के बाद आरोपी अतुल पटेल, रोहित राजपूत, सचिन त्रिपाठी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
लाठीचार्ज को लेकर पुलिस पर गम्भीर आरोप है कि पुलिस ने निर्दोषों को पीट दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। समाज के लोगों का कहना है की पुलिस ने लाठी चार्ज कर तानाशाही की है। इस घटनाक्रम से जैन समाज के लोग काफी आहत हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने ज्यादती की और वे इसकी घोर निंदा करते हैं। इस संबंध में शीघ्र ही उच्च स्तरीय शिकायत की जाएगी।
वहीं जानकारों का कहना है कि यदि जैन समाज के वरिष्ठ जन की समझाईश और पुलिस हल्का बल प्रयोग कर आरोपी को सुरक्षित नहीं करती तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था, जिससे शहर का माहौल बिगड़ने का खतरा था। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *