ट्यूबवैल कोठरी में चल रहे जुए के रैकेट का भंडाफोड़, 20 गिरफ्तार

0
2fa9da0391bed1e8422416082ce4528d_1151674718

फिरोजाबाद { गहरी खोज }: जिले के शिकोहाबाद थाना पुलिस टीम ने शनिवार को एक ट्यूबवैल की कोठरी में चल रहे जुए के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 20 लोगों को गिरफ्तार करते हुए जुए की फड़ से पौने तीन लाख रुपये कैश जब्त किया है। शिकोहाबाद सीओ अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि आमरी नहर पटरी के पास ग्राम ऊबटी के खेतों में बनी मुन्नालाल की ट्यूबवैल की कोठरी के अंदर कुछ स्थानीय एवं बाहर के लोग जुआ खेल रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकोहाबाद का रोहित कुमार, गौरव, दिलीप, सौरभ, ओमवीर, कालीचरन, सनोज कुमार, रंजीत, अनिल, वीरपाल, रामभरत, अखिलेश, प्रदीप, अभिषेक, शैलेश कुमार, कन्हैया, अतुल,इश्लेश को गिरफ्तार किया है। ये सभी शिकोहाबाद के अलग-अलग गांव के रहने वाले है। इनके अलावा आगरा का अजय सिंह और मैनपुरी से बंटू को भी पकड़ा है। सनोज यहां पर जुआ खिलवाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो लाख नवासी हजार छह सौ दस रुपये, 165 ताश के खुले पत्ते व दो ताश की गड्डी, 20 मोबाइल, तीन कार, दो मोटरसाईकिल बरामद हुए है। अभियक्तों के खिलाफ ​अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *