‘गहरा दुख’: पीएम मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया
नई दिल्ली{ गहरी खोज }:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के विकास और भारत–बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ। ईश्वर उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
उन्होंने आगे कहा,“मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई अपनी आत्मीय मुलाकात याद है। हमें आशा है कि उनका दृष्टिकोण और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी दिशा देती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।” बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया का मंगलवार तड़के ढाका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने सैन्य शासन के अशांत दौर के बाद देश में लोकतंत्र की बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दशकों तक देश की राजनीति पर अपना प्रभाव बनाए रखा।
