रामपुर जेल में आजम खान से मिलीं पत्नी तजीन फ़ात्मा, सेहत को लेकर जताई चिंता

0
29-dec

रामपुर { गहरी खोज }: रामपुर जिला कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान से मुलाकात करने उनकी पत्नी तज़ीन फ़ात्मा जेल पहुँचीं। मुलाकात के बाद उन्होंने आज़म ख़ान की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जानकारी साझा की। तज़ीन फ़ात्मा के अनुसार उनकी तबीयत में कोई विशेष बदलाव नहीं है और स्वास्थ्य पहले जैसी ही बनी हुई है। उम्र अधिक होने और लंबे समय से चल रहे इलाज के कारण परिवार को उनकी सेहत को लेकर स्वाभाविक चिंता रहती है।
उन्होंने बताया कि परिवार लगातार डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उनकी सेहत पर नज़र रखे हुए है। हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी किसी भी विषय पर विस्तार से चर्चा करने से परहेज़ किया। तज़ीन फ़ात्मा ने न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की लड़ाई जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि आज़म ख़ान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म फिलहाल रामपुर जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों को दो पैन कार्ड रखने के मामले में दोषी ठहराया गया है। इस प्रकरण में अदालत ने दोनों को सात-सात वर्ष के कारावास की सज़ा के साथ 50-50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
यह मामला वर्ष 2019 में सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्ला आज़म ने दो अलग-अलग पैन कार्ड बनवाए और उनका उपयोग किया। 17 नवंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट के न्यायाधीश शोभित बंसल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अब्दुल्ला आज़म को दोषी ठहराया और उनके साथ आज़म ख़ान को भी इस प्रकरण में जिम्मेदार मानते हुए सज़ा सुनाई।फैसले के बाद से पिता-पुत्र दोनों रामपुर जिला कारागार में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *