मिनी ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत

0
6b1db22413da0601f965ca3ccbb47eb9_287283732

अनूपपुर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार की रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कोतमा रोड ग्राम पसला में मिनी ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में बाइक चालक 18 वर्षीय युवा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके में पहुंचकर शव को जिला चिकित्सालय में भेजा जहां सोमवार की सुबह पोस्टमार्डम करा परिजनों को सौंप कर जांच में जुट गई हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी अविंद जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कोतमा रोड ग्राम पंचायत पसला ननका ढाबा के सामने रविवार की रात मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमपी 1345 और दो पहिया वाहन की आमने-सामने की सीधी से टक्कर हो गई, दुघर्टना इतनी जबरजस्त थी कि दो पहिया वाहन चालक राज पटेल पुत्र अरविंद पटेल निवासी ग्राम पसला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक टीम के साथ पहुंच कर घटना का निरीक्षण कर शव को जिला चिकित्सालय में भेजा जहां सोमवार की सुबह पोस्टमार्डम करा परिजनों को सौंप दिया।पुलिस मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई हैं। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि कोतमा की तरफ से बारूद वाहन (मिनी ट्रक) आ रहा था सामने से राज पटेल दो पहिया वाहन चालाते हुए अचानक सीधे मिनी ट्रक के नीचे आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *