आज नेपाल में पीआर सांसदों के चयन की अंतिम सूची जमा करने का आखिरी दिन

0
nepal

काठमांडू{ गहरी खोज }: आगामी पांच मार्च को होने वाले चुनाव के लिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व (पीआर) निर्वाचन प्रणाली के तहत राजनीतिक दलों ने अपनी ‘अंतिम सूची’ चुनाव आयोग में जमा करवानी शुरू कर दी है। सूची जमा कराने का आज अंतिम दिन है। यह सूची शाम अपराह्न चार बजे तक जमा कराई जा सकती है।
आयोग के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई की विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार दोपहर तक तीन राजनीतिक दलों ने अपनी सूची जमा करा दी हैं। रावलपिंडी में पीटीआई के विरोध प्रदर्शन की भनक से हड़कंप, सारा शहर छावनी में तब्दील ये खबर भी पढ़े : रावलपिंडी में पीटीआई के विरोध प्रदर्शन की भनक से हड़कंप, सारा शहर छावनी में तब्दील
यह दल नेपाल श्रम संस्कृति पार्टी, जनप्रिय लोकतांत्रिक पार्टी और श्रम संस्कृति पार्टी हैं। आयोग जांच करने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन करेगा। इससे पहले 100 राजनीतिक दलों ने 93 चुनाव चिह्नों के साथ पीआर प्रणाली के तहत चुनाव में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया था। उल्लेखनीय है कि सितंबर में हुए जेन-जी आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व में गठित अंतरिम सरकार को प्रतिनिधि सभा (एचओआर) का चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में अंतरिम सरकार ने पांच मार्च 2026 को चुनाव कराने की घोषणा की है। देश में एक करोड़ 88 लाख 90 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। ये सभी मतदाता पीआर और प्रत्यक्ष—दोनों प्रणालियों के लिए अलग-अलग दो मतपत्रों पर मतदान कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *