विवाह से पूर्व परामर्श वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा : बबीता चौहान
लखनऊ{ गहरी खोज }: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के अंतर्गत संचालित प्री मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर का उद्घाटन शनिवार को लखनऊ स्थित आधारशिला संस्थान, राम विहार कॉलोनी, श्रवण नगर, बिजनौर रोड पर किया गया। केंद्र का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने इस पहल को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विवाह से पूर्व परामर्श वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि प्री मैरिटल काउंसलिंग के माध्यम से युवाओं को आपसी समझ, जिम्मेदारी और परिपक्वता विकसित करने का अवसर मिलेगा। इससे वैवाहिक जीवन में उत्पन्न होने वाली कई समस्याओं को पहले ही सुलझाया जा सकता है और टूटते रिश्तों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर आधारशिला संस्थान के अध्यक्ष गोस्वामी शशांक भारती ने केंद्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह केंद्र युवाओं को वैवाहिक जीवन से पहले संवाद, समन्वय और समझ विकसित करने में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं सशक्तीकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गर्इं।
