सघन चेकिंग अभियान के तहत एआरटीओ ने पकड़ा बिना जीएसटी प्रपत्र सुपारी ढोते एक ट्रक
फर्रुखाबाद{ गहरी खोज } : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये 01 ट्रक संचालित पाया गया, जिसमें रू0 28.98 लाख मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ द्वारा दूरभाष पर अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी का जीएसटी जमा नहीं है। प्रस्तुत किये गये बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से असम जा रहा था परन्तु यह फर्रूखाबाद में सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुये एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। इस ट्रक को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द कर दिया गया तथा उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 1 ओवरलोड व 02 ओवर हाईट ट्रक भी सीज किया गये।
ओवरलोड ट्रक पर रू0 50 हजार तथा ओवर हाईट ट्रकों पर रू0 16 हजार जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही में 04 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये रू0 6़6 हजार का जुर्माना लगाया गया। सुभाष राजपूत ने बताया है कि .यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
