अटल बिहारी वाजपेयी की नीति में दूरदृष्टि, नेतृत्व में सेवा भाव था: योगी

0
nk010-5

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी नीति में दूरदृष्टि, नेतृत्व में सेवा भाव और निर्णयों में राजनीतिक कुशलता थी। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सुशासन के शाश्वत आदर्श, सहजता एवं सहृदयता के प्रतीक, हमारे प्रेरणा पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं प्रदेशवासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई।” उन्होंने कहा, “राजनेता से राष्ट्रनेता तक उनकी यशस्वी यात्रा अभिनंदनीय है। उनके नीति में दूरदृष्टि थी, नेतृत्व में सेवा भाव था, निर्णयों में राजनीतिक कुशलता थी।”
योगी ने कहा, ‘‘मां भारती के मस्तक को ऊंचा करने एवं राष्ट्र की उन्नति में उन्होंने अपना जीवन अर्पित कर दिया, लोकतंत्र के प्रति उनकी अगाध आस्था, वंदनीय है।’’
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा “पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे दूरदर्शी व्यक्तित्व थे, जिनकी राजनीति में गरिमा थी, शब्दों में संयम और निर्णयों में राष्ट्र के प्रति गहरी प्रतिबद्धता थी और उन्होंने सत्ता को सदैव जनसेवा का माध्यम माना।” उन्होंने कहा, ‘‘पोकरण के साहसिक निर्णय ने भारत को आत्मविश्वास और सामर्थ्य का नया बोध कराया। अटल जी ने यह स्पष्ट कर दिया कि मजबूत राष्ट्र ही मानवीय मूल्यों की सच्ची रक्षा कर सकता है।”
मौर्य ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वही राष्ट्र प्रथम की भावना आज नए भारत की कार्यसंस्कृति बनकर जन-जन तक पहुंच रही है। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!” उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई और शुभकामना भी दी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा “भारत रत्न, भारतीय राजनीति के युगपुरुष, असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक, हम सभी के प्रेरणा स्रोत एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।” पाठक ने कहा कि समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *