डीएम ने विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के विभिन्न बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण,

0
img-20251225-wa0184

संत कबीर नगर{ गहरी खोज }: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की प्रगति एवं गुणवत्ता का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा खलीलाबाद अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौली बूथ संख्या 492, 493 व 494 का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ परमात्मा प्रसाद, दुर्गावती देवी व देवेंद्र चौधरी उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय बालूशासन के बूथ संख्या 485 व 486 का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बीएलओ उपस्थित पाए गए।
प्राथमिक विद्यालय कोपमाफी के बूथ संख्या 433 व 434 का निरीक्षण किया गया, बीएलओ धर्मवीर व अंजली गुप्ता उपस्थित रहे।
पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदी के बूथ संख्या 440, 441 व 442 का निरीक्षण के दौरान बीएलओ प्रदीप कुमार, प्रतिभा त्रिपाठी व सरोज त्रिपाठी उपस्थित पाए गए।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति एवं यथार्थता का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में अपराह्न 02.00 बजे के बाद घर-घर जाकर एएसडी के सत्यापन हेतु मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे/बताएंगे तथा छूटे हुए पात्र मतदाताओं को प्रपत्र-06 भरवाकर नियमानुसार बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में गुणवत्ता/यथार्थतता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *