रोजड़े का गोली मार कर किया शिकार, धारदार चाकू से काटा, 6 गिरफ्तार
उदयपुर{ गहरी खोज }: निकटवर्ती नए बने सलूंबर जिले में वन्यजीव संरक्षण कानून को चुनौती देते हुए रोजड़े का शिकार करने का मामला सामने आया है। झल्लारा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से शिकार में प्रयुक्त 2 टोपीदार बंदूक, छर्रे और 4 धारदार चाकू बरामद किए गए हैं।
घटना 21 दिसंबर की है। जानकारी के अनुसार आरोपी जंगल क्षेत्र में रोजड़े को गोली मारकर उसका मांस काट रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ युवकों की नजर उन पर पड़ी। युवकों ने जब पीछा किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी जय किशन ने बताया कि इस संबंध में प्रार्थी ऋतुराजसिंह निवासी सीकर, हाल झल्लारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 21 दिसंबर को वह अपने साथियों मोहित टेलर, संदीप, धीरज पटेल, रवि पटेल सहित अन्य के साथ था, तभी उन्होंने तीन-चार बाइकों पर सवार आरोपियों को हथियारों के साथ जाते हुए देखा।
आरोपियों के हाथों में बंदूकें और धारदार हथियार थे। युवकों ने जब पीछा किया तो आरोपी करमल माताजी मंदिर के पास जंगल की ओर चले गए। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब युवक वहां पहुंचे तो देखा कि आरोपियों ने एक रोजड़े को मार दिया था और उसका मांस काट रहे थे। खुद को घिरता देख आरोपी हथियार झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।
सूचना पर झल्लारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रोजड़े का शव बरामद किया। बाद में तलाशी अभियान चलाकर शहीद मोहम्मद, शोएब, शाहरुख, फारुख, छोटू और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही ऋषभदेव थानांतर्गत एक स्थानीय कांग्रेस नेता को उसके हिस्ट्रीशीटर मित्र के साथ मोर का शिकार कर उसका मांस पकाते हुए गिरफ्तार किया गया था।
