बिना किसी के दबाव में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सजग रहना चाहिए : मानवेंद्र सिंह
प्रशासन गांव की ओर, सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
फर्रुखाबाद { गहरी खोज }:जनपद स्तर पर प्रशासन गॉव की ओर, सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जनपद में जिलाधिकारी के रुप में तैनात रहे से0नि0 आईएएस मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे उक्त के अतिरिक्त विशेष अतिथि से0नि0 प्रोफेसर/शिक्षा विध डॉ0 विनोद कुमार तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभांरम मुख्य अतिथि द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मानवेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाधिकारी जनपद फर्रूखाबाद ने कहा कि अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहती है।
उन्होंने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सावधानी से कार्य करना चाहिए और सरकार की मंशा के अनुरूप बिना किसी के दबाव में आये सरकारी योजनाओं का लाभ एवं न्याय दिलाने में सजग रहना चाहिए। उन्होने फर्रूखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशांसा की साथ ही उन्होने पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए किये जा रहे प्रयार्सों की भी सराहना की। मुख्य अतिथि ने कहा की सुशासन के अनुरुप कार्य करने में पुलिस पर बहुत दवाव होता है किन्तु मुख्यमंत्री के नीतियों के फलस्वरूप प्रदेश में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार 2017 के बाद देखने को मिले है।
यातायात पुलिस द्वारा चारपहिया वाहनों के विरुद्ध चलाया गया अभियान ये खबर भी पढ़े : यातायात पुलिस द्वारा चारपहिया वाहनों के विरुद्ध चलाया गया अभियान
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये डॉ0 विनोद कुुमार तिवारी ने सुशासन के महत्व को रेखांकित किया और उन्होने स्व0 अटल बिहारी बाजपई जी को याद करते हुये उनकी सुशासन नीतियों की चर्चा की, उन्होने उपस्थित अधिकारियों व लोगों से अपेक्षा की कि शसकीय कार्यो के निष्पादन के साथ जनता के हितों को प्राथमिकता दी जाय और बिना किसी विलम्ब के उनकी समस्यओं को समाधान किया जाय। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि जनपद के अधिकारी सरकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅचने के लिए प्रतिबद्व है।
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक हुयी आयोजित ये खबर भी पढ़े : डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक हुयी आयोजित
उन्होने जनसमुदाय से भी अपील की कि उनकी सभी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी रहे ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी तक पहुॅचाया सके। उन्होने यह भी बताया कि आज जनता की समस्यों के समाधान के लिए कई प्लेटफार्म खुले है। आई.जी.आर.एस., तहसील दिवस, थाना दिवस, किसान दिवस एवं ग्राम चौपाल आदि के माध्यम से जनपद में लोगों की समस्यों का समाधान किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड न बने होने की जानकारी होने पर मौके पर ही पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाये जाने के निर्देश आयुष्मान के नोडल अधिकारी को दिये गये। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर चले कि इसके लिए आवश्यक है कि जनता भी पुलिस का सहयोग करें।
उन्होने कहा कि बिना भागीदारी के अपराधो पर नियंत्रण नही कर सकते है। मुख्य विकास अधिकारी विनो कुमार गौड द्वारा भी गुड गर्वेन्स के बारे में बताया गया। कार्यशाला में किसान नेता स्व0 चौधरी चरण सिंह को वक्ताओं ने श्रद्वांजली अर्पित की गई। सभा का संचालन जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने किया। कार्यशाला में भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वीरेन्द्र सिंह राठौर, उपकृषि निदेशक, अरविन्द कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक कपिल कुमार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सैकडों की संख्या में जनता ने भी कार्यशाला में भागीदारी की गई और सरकार की विभिन्न योजानाओं की जानकारी प्राप्त की गई।
