बांग्लादेश ने मिशनों की सुरक्षा को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया
ढाका{ गहरी खोज }: बांग्लादेश ने भारत में स्थित अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए मंगलवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को विदेश मंत्रालय में तलब किया। कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से प्रथोम आलो की रिपोर्ट में कहा गया कि विदेश सचिव आसद आलम सियाम ने नई दिल्ली और कोलकाता सहित भारत के कई शहरों में बांग्लादेशी मिशनों के आसपास उभरती सुरक्षा स्थिति की खबरों के बाद भारतीय दूत को बुलाया। बैठक के दौरान वर्मा से भारत में स्थित सभी बांग्लादेशी राजनयिक मिशनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आग्रह किया गया।
पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बार है जब भारतीय उच्चायुक्त को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने तलब किया है। अंतरिम सरकार के सत्ता संभालने के बाद से वर्मा को अलग-अलग मुद्दों पर अब तक कम से कम छह बार बुलाया जा चुका है।
इससे पहले 14 दिसंबर को वर्मा को ‘इंकलाब मंच’ के संयोजक शरीफ उस्मान हादी पर हुए हमले के मामले में तलब किया गया था। उस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हमलावरों को सीमा पार भागने से रोकने के लिए भारत से सहयोग मांगा गया है।
