आंवला ज्यादा फायदेमंद है या फिर नींबू? कब खाएं Amla और कब कंज्यूम करना चाहिए लेमन?

0
yf-1766485165

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: आंवला और नींबू, दोनों में ही विटामिन सी समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। विटामिन सी की बात की जाए, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंवला में नींबू की तुलना में ज्यादा विटामिन सी मौजूद होता है। आइए पहले आपको आंवला के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स और नींबू के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि आपके लिए क्या ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, आंवला या फिर नींबू…

आंवला के फायदे- आंवला का सेवन करके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है। डायबिटीज जैसी साइलेंट किलर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए भी आंवला काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आंवला में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी अच्छी खासी मात्रा में मौजूद होते हैं। सही मात्रा में और सही तरीके से आंवला को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बनाएं और अपनी सेहत को फौलाद सा मजबूत बनाएं।

फायदेमंद नींबू– नींबू में मौजूद तमाम पोषक तत्व डाइजेशन और गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए भी नींबू को अपने डाइट प्लान में शामिल किया जा सकता है। शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए नींबू पानी का सेवन किया जा सकता है।

क्या ज्यादा बेहतर- क्या आप भी यही सोच रहे हैं कि इन दोनों में से ज्यादा फायदेमंद क्या है? अगर हां, तो आपकी जरूरत पर निर्भर करता है कि आपकी सेहत के लिए कौन सा ऑप्शन ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है। इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए आंवला का सेवन किया जा सकता है। लेकिन अगर आप डाइजेशन को सुधारना चाहते हैं या फिर वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आपको आंवला और नींबू, दोनों को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करना शुरू कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *