आरंग में बड़ी कार्रवाई: 5 किलो गांजा और ‘गोह’ के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
20251220174517_ganja goh

रायपुर{ गहरी खोज }: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना आरंग क्षेत्र के इंदिरा चौक स्थित मोनू ब्रायलर दुकान के पास से पुलिस ने 5 किलोग्राम गांजा और दो नग संरक्षित जंगली जीव गोह (गोइंहा) के साथ एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुकुमत साहू पिता साजन साहू (37 वर्ष), निवासी देवारपारा तेलीबांधा, जिला रायपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से गांजा, गांजा बिक्री की नगद रकम 1,27,260 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये आंकी गई है।
20 दिसंबर को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन में गांजा लेकर बिक्री की फिराक में इंदिरा चौक के पास मौजूद है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया।तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 5 किलो गांजा (कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये), नगद बिक्री रकम और एक झोले में रखे दो जंगली जीव गोह (गोइंहा) बरामद किए गए।
आरोपी से जब्त किए गए दोनों जंगली जीव गोह को नियमानुसार वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 727/25, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार आरोपी हुकुमत साहू एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ थाना तेलीबांधा में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, नारकोटिक एक्ट, चोरी, नकबजनी और मारपीट सहित कुल 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं। वह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा भी काट चुका है और नारकोटिक एक्ट के एक अन्य प्रकरण में फरार चल रहा था।
इस संयुक्त कार्रवाई को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि नशे और संगठित अपराध के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *