प्रदेश में खुशहाली व अमन-चैन की दुआओं के साथ अजमेर शरीफ चादर रवाना
रायपुर{ गहरी खोज }:प्रदेश में अमन, शांति और खुशहाली की कामना के साथ शनिवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हज़रत गरीब नवाज़ के 814वें उर्स मुबारक के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह के लिए अकीदत की चादर रवाना की गई। चादर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अमन, मोहब्बत और भाईचारे के संदेश के साथ रवाना किया।
इस अवसर पर दीपक बैज ने प्रदेश एवं देश में शांति, सद्भाव और समृद्धि की दुआ की। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह हमेशा से इंसानियत, प्रेम और एकता का संदेश देती रही है। बताया गया कि 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचकर चादर पेश करेंगे और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए दुआएं करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शर्मा, पीसीसी महामंत्री सकलैन कामदार, पूर्व पार्षद जीतू भारती, प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष वहीदुद्दीन सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
