कमरे में कोयला जला कर सो रहे चार श्रमिकों की दम घुटने से मौत
कानपुर{ गहरी खोज }: पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार सुबह एक कमरे में चार श्रमिक दोस्तों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कमरे में एक तसले में कोयला की राख पड़ी मिली है। अनुमान है कि कोयल के जहरीले धुएं से चार की दम घुटने से मौत हुई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साथी मजदूरों ने बताया कि आज सुबह जब उनके कमरे में से कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने जाकर दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में देखा तो चारों के शव जमीन पर ही पड़े हुए थे। इसके अलावा कमरे के अंदर एक तसले में कोयले की राख पड़ी हुई थी। प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सर्दी के चलते उन्होंने तसले में कोयला जलाया और फिर कमरे को अंदर से बंदकर सो गए। अनुमान है कि कमरे में वेंटीलेशन ना होने की वजह से चारों की दम घुटने से चारों की मौत हुई है।
पुलिस ने बताया कि पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ऑयल सीड्स कंपनी में काम करने वाले चार मजदूर कंपनी परिसर में बने किराए के कमरे में रहते थे। अनुसार चारों मृतकों की पहचान संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23), अमित वर्मा (32) और दौड़ अंसारी (28) के रूप में हुई है और वह सभी देवरिया जनपद के टोकलपुर गांव के रहने वाले थे।
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि कोयला जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस पैदा होती है। जो कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को खत्म कर देती है। यहां पर भी यही कारण प्रतीत हो रहा है। वेंटिलेशन ना होने की वजह से ऑक्सीजन की कमी और जानलेवा गैस की अधिकता होने की वजह से चारों की मौत होना लगता है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगी।
