जियो ने ‘जेमिनी प्रो प्लान’ के तहत गूगल के जेमिनी-3 मॉडल को किया शामिल

0
zxfdsd

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: जियो ने अपनी कृत्रिम मेधा (एआई) पेशकश को और बेहतर बनाते हुए अब ‘जियो जेमिनी प्रो प्लान’ के तहत गूगल के नवीनतम जेमिनी-3 मॉडल को भी शामिल कर लिया है। कंपनी बयान के अनुसार, दूरसंचार कंपनी के ‘अनलिमिटेड 5जी डेटा प्लान’ के उपयोगकर्ताओं के वास्ते यह सेवा 18 महीने के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी। इसमें कहा गया कि ‘जेमिनी प्रो प्लान’ (जिसकी कीमत 35,100 रुपये है) हर पात्र जियो अनलिमिटेड 5जी ग्राहक के लिए 18 महीने तक मुफ्त रहेगा। इस पेशकश को माइजियो ऐप पर ‘‘अभी दावा करें’’ विकल्प के जरिये तुरंत चालू किया जा सकता है। जियो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि वह ‘जियो जेमिनी प्रो प्लान’ के तहत गूगल जेमिनी-3 को पेश करने के साथ अपने ‘जियो जेमिनी ऑफर’ प्रस्ताव में महत्वपूर्ण वृद्धि कर रही है जो जियो के सभी ‘अनलिमिटेड’ 5जी ग्राहकों के लिए 18 महीने के लिए मुफ्त उपलब्ध होगा।
कंपनी के कहा, ‘‘यह साल की सबसे बड़ी एआई छूट है। गूगल के नए एआई मॉडल, जेमिनी-3 को तुरंत चालू करें। ‘जियो अनलिमिटे 5जी प्लान’ के साथ अब 18 महीने के लिए मुफ्त।’’
दूसरी ओर गूगल ने जेमिनी-3 को अपने कृत्रिम मेधा मॉडल जेमिनी के नवीनतम संस्करण को अपना ‘‘सबसे प्रबल मॉडल’’ करार दिया है। गूगल ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, जेमिनी-3 ‘‘तर्कशक्ति में अत्याधुनिक है जिसे गहराई से एवं बारीकियों को समझने के लिए तैयार किया गया है…’’ प्रौद्योगिकी दिग्गज ने घोषणा की कि जेमिनी-3 अब एआई स्टूडियो व वर्टेक्स एआई के डेवलपर के लिए ‘जेमिनी ऐप’ और इसके नए एजेंटिक डेवलपमेंट मंच ‘गूगल एंटीग्रैविटी’ पर भी उपलब्ध है। जियो की यह नवीनतम छूट ऐसे समय में दी जा रही है जब भारत में दूरसंचार संचालक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने, पेशकशों में अंतर लाने और ग्राहक जुड़ाव बढ़ाने के लिए एआई का व्यापक तौर पर लाभ उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *