एनसीआर महाप्रबंधक ने टूंडला-इटावा-कानपुर खंड का किया निरीक्षण

0
8a271a12242a1472dd92e64799d6ed64

प्रयागराज{ गहरी खोज }: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने प्रयागराज मंडल अंतर्गत बुधवार को टूंडला-कानपुर खंड में स्थित टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं इटावा स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने निरीक्षण की शुरुआत टूंडला स्टेशन से की। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं समय-सीमा की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही टूंडला रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण कर कर्मचारियों के आवासीय सुविधाओं को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने उपमंडलीय रेलवे चिकित्सालय, टूंडला का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं, उपकरणों एवं सुविधाओं का आंकलन करते हुए सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत चयनित फिरोजाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य प्रवेश एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति जानी तथा सर्कुलेटिंग एरिया को अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और यात्री-अनुकूल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से तथा उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। इसके उपरांत शिकोहाबाद स्टेशन का निरीक्षण कर निर्धारित समय-सीमा में एवं सर्वोच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने इटावा स्टेशन का भी निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित इस स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकेंड एंट्री भवन एवं 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज के कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने विशेष यान से टूंडला-कानपुर खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य उच्च गुणवत्ता, पारदर्शिता और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पूर्ण किए जाएं, ताकि यात्रियों एवं रेलकर्मियों को बेहतर, सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे शरद चंद्रायन, मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यूनिट मनीष वर्मा तथा मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल, सचिव महाप्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आकांशु गोविल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हरिमोहन सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *