ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाकर चले किसान : एआरटीओ
डालमिया चीनी मिल में सड़क सुरक्षा पर आयोजित हुई जागरूकता गोष्ठी
सीतापुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में डालमिया चीनी मिल रामगढ़ में बुधवार को किसानों और वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा विषय पर वृहद जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी और मिल प्रशासन की संयुक्त पहल पर संपन्न हुआ। इस दौरान करीब 74 वाहनों पर निःशुल्क रेडियम कवर (रिफ्लेक्टर युक्त कपड़ा) लगाया गया।
एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य है। कोहरे और ठंड के मौसम में दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में रिफ्लेक्टर दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोकने में मदद करते हैं। उन्होंने चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, फॉग लाइट का उपयोग करने, सड़क की सफेद पट्टी का अनुसरण करने और मोड़ते समय पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मानकों के अनुरूप रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप या कपड़ा न होने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना और छह माह की सजा का प्रावधान है। मौके पर एआरटीओ ने गन्ने की सूखी पत्तियों को उर्वरक बनाने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी भी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना उमाकांत, प्रशासनिक प्रबंधक एस.के. सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान और चालक मौजूद रहे।
