कुशीनगर में कार पुल की रेलिंग से टकराई, दो की मौत
कुशीनगर{ गहरी खोज }: बुधवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जब उनकी कार पुल की रेलिंग से जा टकराई, पुलिस ने बताया। दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे सबूधिया खुर्द के पास अहिरौली बाज़ार थाना क्षेत्र में चार लेन सड़क पर हुई, जब चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार रेलिंग से भिड़ गई।
टक्कर की तेज आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी को देवतहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमन गोंड (24) और नीलेश गोंड (25) को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों — दिलीप जायसवाल (26), श्रवण साहनी (25) और अंकित जायसवाल (23) — की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एम्स गोरखपुर रेफर किया गया।
