कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दिवंगत नेता के स्मारक ‘शक्ति स्थल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “श्रीमती इंदिरा गांधी का अनुकरणीय और बहुआयामी नेतृत्व था। इंदिरा गांधी ने अपार राजनीतिक साहस का परिचय दिया। वह सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।” उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा के प्रति इंदिरा गांधी के अटूट संकल्प और आजीवन समर्पण ने भारत की प्रगति यात्रा पर एक अमिट छाप छोड़ी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा में उनके सर्वोच्च बलिदान को कोटि-कोटि नमन। उनकी जयंती पर, हम उनकी विरासत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।” देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनके ही अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी।
