गुजरात के गिर सोमनाथ में दरगाह से कुल्हाड़ी, तलवार सहित कई हथियार बरामद

0
01cddbbab1ee902d56e8f184b4aa5527

गिर सोमनाथ{ गहरी खोज }: गुजरात गिर सोमनाथ जिले की एसओजी टीम ने जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत रखने के लिए एक मेगा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के दौरान टीम ने प्रभास पाटन के पास स्थित ऐतिहासिक हज़रत कच्छी पीर बाबा की दरगाह से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।
जांच के दौरान एसओजी टीम ने दरगाह के अलग-अलग कमरों और कोनों की बारीकी से तलाशी ली। इस तलाशी में दरगाह के एक गुप्त हिस्से से ग़ैरक़ानूनी हथियारों का जखीरा मिला, जिसमें कुल्हाड़ी, तलवार और अन्य देसी हथियार शामिल थे। धार्मिक स्थान पर इस तरह के हथियारों का पाया जाना सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गंभीर माना जा रहा है और यह कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।
एसओजी टीम ने मौके से सभी हथियार ज़ब्त कर लिए और यह पता लगाने के लिए कि ये हथियार किस उद्देश्य से रखे गए थे और इनका इस्तेमाल कहां होना था। दरगाह के मुंजावर (प्रबंधक) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जिले के 110 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र में व्यापक कॉम्बिंग के दौरान ही टीम को हज़रत कच्छी पीर बाबा की दरगाह में ये हथियार मिले। हथियारों की बरामदगी के बाद मुंजावर से लगातार पूछताछ जारी है।
गिर सोमनाथ जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक जयराजसिंह जाडेजा के मार्गदर्शन में एक महा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस पूरे अभियान में एलसीबी, एसओजी, बीडीडीएस सहित जिले के सभी पुलिस स्टेशनों की टीमें शामिल थीं।
इस कार्रवाई के लिए उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी,6 पुलिस इंस्पेक्टर,7 पुलिस सब-इंस्पेक्टर,165 पुलिस जवान को शामिल करते हुए कुल 11 विशेष टीमें बनाई गईं। इस बड़े अभियान की निगरानी उना डिविजन के उप पुलिस अधीक्षक एम.एफ. चौधरी तथा वेरावल डिविजन के उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. खेन्गार ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *