मतदाता सूची की पवित्रता की रक्षा के लिए कांग्रेस पूर्णतः प्रतिबद्धः खरगे

0
569b69412fc584d5b9b420ae64715d9d

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से गुजर रहे 12 राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस के महासचिव, संबंधित राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधानमंडल दल के नेता और राष्ट्रीय सचिव शामिल हुए।
बैठक के बाद खरगे ने एक्स पोस्ट में कहा कि कांग्रेस मतदाता सूची की पवित्रता की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का भरोसा कमजोर हो रहा है, ऐसे समय में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का रवैया अत्यंत निराशाजनक रहा है। चुनाव आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह किसी राजनीतिक दबाव में तो काम नहीं कर रहा है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह एसआईआर प्रक्रिया को वोट चोरी के साधन के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है। इस पर चुनाव आयोग को आंखें नहीं मूंदे रहना चाहिए। खरगे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता, बूथ स्तर अधिकारी तथा जिला, शहर एवं ब्लॉक अध्यक्ष पूर्ण सतर्कता के साथ हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाने या फर्जी नाम जोड़ने की किसी भी कोशिश को बेनकाब किया जाएगा। खरगे ने दोहराया कि कांग्रेस किसी भी संस्था के दुरुपयोग से लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *