डीआरएम किरेंद्र नराह ने किया कटिहार-पूर्णिया रेलखंड का निरीक्षण
कटिहार{ गहरी खोज }:कटिहार रेलमंडल अंतर्गत पूर्णिया सेक्शन में डीआरएम किरेंद्र नराह ने यात्री सुविधाओं और संचालन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से निरीक्षण करते हुए कई दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के पीआरओ सह सिनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि डीआरएम किरेंद्र नराह के कुशल नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय निरीक्षण दल ने पूर्णिया एवं रानीपतरा रेलवे स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने दोनों स्टेशनों के स्टेशन परिसर, स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यात्री सुविधाएं तथा परिचालन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं का गहन अवलोकन किया। डीआरएम किरेंद्र नराह ने रानीपतरा स्टेशन पर अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने यात्रियों कोऔर बेहतर एवं सुगम सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरिक्षण दल ने मार्चेंट रूम, लैबर रूम, प्रतीक्षालयों एवं अन्य सेवा कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा उनकी वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए सुधार के बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं के विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा पूर्णिया स्टेशन पर टीम ने गुड्स शेड, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेल क्षेत्र स्थित कई स्थानों का निरीक्षण किया और स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा उपाय एवं संरचनात्मक सुधारों से संबंधित निर्देश दिए ।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि दोनों स्टेशनों को यात्रियों और कर्मचारियों के लिए और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने का लक्ष्य उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों में निरंतर सुधार, पारदर्शिता और त्वरित क्रियान्वयन को सर्वोच्च महत्व दिया जा रहा है। निरक्षण दल में सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह के साथ डिप्टी सीई गति शक्ति सहित विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ रेल अधिकारी शामिल थे।
