उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटहारा के छेड़खानी के आरोपी प्रधानाध्यापक निलंबित

0
ed7806f6d7a8cdd1101ac10282b60874

अररिया { गहरी खोज }:अररिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटहारा के स्कूली छात्राओं के साथ प्रलोभन देकर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने वाले आरोपी प्रधानाचार्य शमशुल होदा मासूम को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित करते हुए शिक्षा विभाग ने उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के अधीन किया।निलंबन अवधि में आरोपी प्रधानाचार्य शमशुल होडा मासूम का मुख्यालय नरपतगंज प्रखंड शिक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है और नियमानुसार केवल जीवन भत्ता देय होगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राशिद नवाज की ओर से निकले कार्यालय आदेश ज्ञापांक 2939 में आरोपी प्रधानाचार्य शमशुल होदा मासूम के आचरण को विभाग एवं शिक्षक के मर्यादा को तार तार करने, शिक्षक आचरण के प्रतिकूल कार्य, अशिष्ट आचरण, महिला उत्पीड़न के शिकायत को प्रथम दृष्टि में प्रमाणित करार दिया गया है। बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के सुसंगत धाराओं के तहत उन्हें निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ प्रपत्र क अलग से गठित करने की बात कही गई है।
उल्लेखनीय हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटहारा के प्रधानाध्यापक समसुल होदा मासूम को सोमवार को कथित रूप से वर्ग छह, सात और आठ की स्कूली छात्राओं को येन केन प्रकारेण प्रलोभन और डरा धमकाकर गलत नीयत से शारीरिक स्पर्श और छेड़छाड़ मामले में घंटों ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था और पुलिस अभिरक्षा में आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *