गांजा के साथ विक्रेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल
लोहरदगा{ गहरी खोज }: लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के नावाटोली चौक के एक दुकान में पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध गांजा का बिक्री करते दुकानदार को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि एसपी सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री किया जा रहा है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। सोमवार देर शाम लगभग आठ बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंचलाधिकारी कुडू और थाना प्रभारी की ओर से नावाटोली चौक मे संचालित दुकान के संचालक सूरज कुमार साहू के दुकान की विधिवत जांच किया गया, जांच के क्रम में दुकान से 28 पुड़िया अवैध गांजा बरामद किया गया। अवैध गांजा के संबंध में पूछने पर सूरज कुमार साहू की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचलाधिकारी कुडू के समक्ष 28 पुड़िया गांजा को जब्त कर अभियुक्त कुड़ू नावाटोली निवासी सुरज कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध कुडू थाना मे एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कते हुए गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया गया है। अवैध गांजा पकड़ने और छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुड़ू थाना प्रभारी अजीत कुमार, किशोर कुमार दास तथा पुलिस जवान शामिल थें।
