ट्रेलर: हाथ में बंदूक, आंखों में आग – रणवीर का डबल धमाका

0
pi7-tool-mixcollage-06-jul-2025-02-15-pm-1907-1751791727

मुम्बई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर देखने के लिए फिल्मी फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. धुरंधर का ट्रेलर पहले 12 नवंबर को रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया था. हालांकि, अब रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. धुरंधर में रणवीर सिंह का खूंखार अवतार देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. आदित्य धर डायरेक्टेड धुरंधर के ट्रेलर में शुरू से लेकर दिमाग के तार हिला देने वाला एक्शन देखने को मिल रहा है.
रणवीर सिंह का खतरनाक लुक देगा फैंस को झटका पद्मावत के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह का खतरनाक और खूंखार लुक देखने को मिल रहा है. रणवीर सिंह की ट्रेलर में एंट्री एक हाथ में सिगरेट और दूसरे हाथ में बंदूक लेकर होती है. इसके बाद वह कहते हैं, अगर तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हो तो मैं धमाका शुरू करूं…इसके बाद रणवीर का खून से सना चेहरा और खूंखार अवतार झटका देने वाला है. वह कभी लोहे और कांटे वाली गेंद पर आग लगाकर उससे मार-काट करते दिख रहे हैं तो कभी ताबड़तोड़ बंदूक चलाते दिख रहे हैं. हालांकि, ट्रेलर देखकर यह समझना मुश्किल है कि रणवीर सिंह हीरो का किरदार निभा रहे हैं या विलेन का.
संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन राम पाल का किरदार हिला देगा दिमाग!
धुरंधर में सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं, बल्कि अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त का किरदार भी दिमाग को झकझोर कर रख देगा. ट्रेलर की शुरुआत में अर्जुन रामपाल बेरहम ISI मेजर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक शख्स के शरीर में कीलें गाढ़कर उसे दर्द देता और भारत को बर्बाद करने की धमकी देता नजर आ रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *