हुमा कुरैशी और रचित सिंह की रोमांटिक झलकें, आलिया-रणवीर का भी जुड़ा है कामकाजी कनेक्शन
मुम्बई{ गहरी खोज }: महारानी सीजन और दिल्ली क्राइम 3 में अपने दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद से एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जमकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. लेकिन, आज हम यहां एक्ट्रेस की प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं. हुमा कुरैशी का पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीछे के एक शख्स उन्हें गले लगाता और माथे पर किस करता नजर आ रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस की लव लाइफ भी जमकर चर्चाओं का हिस्सा बन गई है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर हुमा कुरैशी के साथ दिखने वाला शख्स कौन है |
हुमा कुरैशी की लव लाइफ पहली बार चर्चाओं में नहीं आई है. एक बार पहले भी एक्ट्रेस की सगाई की अफवाहें उड़ चुकी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी भी अपनी लव लाइफ पर बात नहीं की है और न ही अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया है. लेकिन, हाल ही में हिमेश रेशमिया का कॉन्सर्ट हुआ था, जहां हुमा कुरैशी और रचित सिंह एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते भी नजर आए |
हुमा कुरैशी के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई देने के बाद रचित सिंह खबरों का हिस्सा बन गए हैं और हर कोई जानना चाहता है कि वह आखिर कौन हैं. तो बता दें, रचित सिंह एक एक्टर होने के साथ एक्टिंग कोच भी हैं. रचित सिंह ने रणवीर सिंह , विक्की कौशल और आलिया भट्ट को एक्टिंग की कोचिंग भी दी है | बता दें, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर थामा में भी रचित सिंह नजर आए थे. थामा से पहले रचित सिंह ने रवीना टंडन की सीरीज कर्मा कॉलिंग में भी काम किया है |
